Shahrukh Khan Biography In Hindi | शाहरुख खान का जीवन परिचय

Shahrukh Khan Biography In Hindi | शाहरुख खान का जीवन परिचय
Shahrukh Khan Biography In Hindi | शाहरुख खान का जीवन परिचय

Shahrukh Khan Biography In Hindi | शाहरुख खान का जीवन परिचय:शाहरुख खान बॉलीवुड का वो किंग है जिसे कौन नही जानता छोटे से पर्दे से बड़े पर्दे पे अपनी मेहनत से किस्मत चमकाने वाले सबके दिलो पे राज करने वाले जिन्हे किंग ऑफ बॉलीवुड बादशाह ऑफ बॉलीवुड कहा जाता है आइए जानते है शाहरुख खान का जीवन परिचय के बारेमें।

Quick Shahrukh Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Family, Networth

नाम (Name)शाहरुख़ खान
उपनाम (Nickname)SRK, किंगखान किंग ऑफ़ बॉलीवुड, बादशाह, किंग ऑफ़ रोमांस
जन्मतारीख (Date Of Birth)02 Nov 1965
उम्र (Age)58
पत्नी (Wife)गौरी खान
बच्चे (Childrens)आर्यन खान (25)
सुहाना खान (22)
अब्राहम खान (10)
जन्मस्थान (Birth place)नई दिल्ली
धर्म (Religion)इस्लाम
पता (Address)मुंबई
Education (शिक्षा)हंसराज कॉलेज, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली
नागरिकत्व Nationalityभारतीय
ऊंचाई (Height)5 Feet, 8 inch. 173cm
वजन (Weight)76 kg
Married StatusMarried
पेशा (Profession)एक्टर,प्रोड्यूसर,Model
शौक (Hobbies)Playing Cricket,Games
Movies Fees60 Crore+
Networth750+ Millions $$
Debut Filmदीवाना (1992)

शाहरुख खान का जीवन परिचय

शाहरुख खान का पूरा नाम शाहरुख मीर ताज मोहमद खान है उनके माता का नाम लतीफ फातिमा खान है शाहरुख खान पेशे से एक्टर, डायरेक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर है उनका खुदका प्रोडक्शन हाउस भी है Red Chilli Entertainment के नाम से उन्होंने अपने प्रेमिका गौरी सिब्बल से शादी की है उनके 3 बच्चे है आर्यन खान, सुहाना खान, अब्राहम खान।

Also Read:

>Salman Khan Biography In Hindi | सलमान खान का जीवन परिचय
>Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth |आमिर खान जीवनी

शाहरुख खान का प्रारंभिक जीवन 

शाहरुख खान का जन्म दिल्ली के राजेंद्रनगर में हुआ उन्होंने अपना primary Education दिल्ली के कोलंबस स्कूल से पूरा किया शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहमद खान एक स्वतंत्र सेनानी थे माता लतीफ फातिमा खान एक मजिस्ट्री समाजसेवी थी शाहरुख खान ने अपना कॉलेज लाइफ हंसराज कॉलेज, जामिया मिलिया इस्लामिया से पूरा किया उनके लाइफ में माता पिता का बहोत बड़ा रोल था ऐसा वे अक्सर बहोत से स्पीचीस में कहते आए है।

ये भी पढ़ें:  Stand-Up India Scheme। स्टैंड-अप इंडिया योजना। सम्पूर्ण जानकारी In Hindi।

शाहरुख खान आज भी अपने माता पिता को बहोत याद करते है जो उन्हे जल्दी उन्हे छोड़ते इस दुनिया से चले गए वे अक्सर कहते रहते है आज जो ये सफलता है मैं इस मुकाम पर पहुंचा ही काश मेरे मां बाप आज होते तो उन्हे बहोत गर्व होता।

शाहरुख खान ने आधी पढ़ाई छोड़ ड्रामा और थिएटर में ज्यादा समय दिया यह उनके लिए एक पेशा और पसंदीदा काम था उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कुछ समय बिताया वहा उन्होंने बहोत से थिएटर किए।

शाहरुख खान का करियर (Shahrukh Khan Career)

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुवात फौजी नाम के सीरियल से किया था इस सीरियल के कारण काफी लोग उन्हे जानने लगे थे उसके बाद उन्हे उनके करियर की पहली फिल्म दीवाना (1992) इस मूवी से उन्हे काफी पॉपुलैरिटी मिली।

इसके बाद उन्हे बहोत से मूवीज ऑफर हुई अपने एक्टिंग के दम पर उन्होंने कई सारी फिल्मों अपनी छाप छोड़ी और लोगो के दिलोपर राज किया जैसे करण अर्जुन, बाजीगर, डर, कुछ कुछ होता है मूवी से वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए।

शाहरुख खान Popular Movies 

  • दीवाना (1992)
  • डर (1993)
  • दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995)
  • करण अर्जुन (1995)
  • दिल तो पागल है (1997)
  • कोयला (1997)
  • कुछ कुछ होता है (1998)
  • देवदास (2002)
  • कल होना हो (2003)
  • वीर जारा (2004)
  • में हु ना (2004)
  • स्वदेश (2004)
  • डॉन (2006)
  • ओम शांति ओम (2007)
  • चक दे इंडिया (2007)
  • रब ने बनादी जोड़ी (2008)
  • माय नेम इज खान (2010)
  • जब तक है जान (2012)
  • चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
  • हैप्पी न्यू ईयर (2014)
  • दिलवाले (2015)
  • फैन (2016)
  • रईस (2017)
  • जब हैरी मेट सेजल (2017)
  • जीरो (2018)
  • पठान (2023)
ये भी पढ़ें:  Body Banane ke 5 Aasan Tarike

Shahrukh Khan Awards

shahrukh khan awards
Image Credit India Today

वैसे शाहरुख खान ने कई सारे अवॉर्ड्स जीते है बात करे महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स की तो उन्होंने 16 फिल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम किए है उन्होंने कई सारे फिल्मों के फिल्मों के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर किताब अपने नाम किया है उन्हे 2005 में इंडियन सिनेमा में contribute के तौर पे भारत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पद्मश्री से नवाजा गया उन्हे कई सारे राजकीय पुरस्कार प्राप्त है।

वर्ष 2013 में दक्षिण कोरिया Govt द्वारा सद्भावना राजदूत सम्मान से नवाजा गया, 2014 में फ्रांस सरकार द्वारा Legion D’ honneur से सम्मानित किया गया, उन्हे कई सारे बेस्ट फिल्म एक्टर के तौर पे नवाजा गया।

शाहरुख खान NDTV इंडियन पुरस्कार 2007 से भी सम्मानित किए गए 2011 UNESCO द्वारा pyramid con पुरस्कार से नवाजा गया उन्होंने शेकड़ो अवॉर्ड्स अपने नाम किए है सूची लंबी होने के कारण बहोत से सम्मान और अवॉर्ड्स सूची में add नही किए है।

शाहरुख खान का परिवार (Shahrukh Khan Family)

Shahrukh Khan family
Image Credit NDTV

शाहरुख खान अपने फैमिली संग मुंबई में स्थित उनके बंगला मन्नत में रहते है शाहरुख खान के परिवार में उनकी पत्नी गौरी खान बड़ा बेटा आर्यन खान, बेटी सुहाना खान, छोटा बेटा अब्राहम खान आर्यन खान पिता शाहरुख खान के कई सारे काम संभालते है।

उनकी पत्नी गौरी खान एक डिजाइनर है वह फैशन डिजाइनिंग का काम करती है उनका एक छोटा बेटा है अब्राहम जो अभी सिर्फ 10 साल का है शाहरुख खान अब्राहम से बहोत प्यार करते है अक्सर उन्हे अब्राहम के साथ मस्ती करते देखा गया है उनकी एक बेटी सुहाना खान है जो अभी पढ़ाई कर रही है।

शाहरुख खान की संपत्ति (Shahrukh khan Networth)

शाहरुख खान बॉलीवुड के अमित एक्टर में से एक है वह बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर माने जाते है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के पास कुल 750$+ मिलियन संपत्ति है शाहरुख खान सबसे Highest Paid actors में से एक है वे एक मूवी का 60-65Cr चार्ज करते है।

ये भी पढ़ें:  The Kerala Story (2023) Free Movies Download [360P 480P 720P 1080P 4K]

उनका एक खुदका रेड चिली एंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है जिसमे जूही चावला की 55% भागीदारी है शाहरुख कई सारे विज्ञापन से अच्छा खासा इनकम जेनरेट कर लेते है।

शाहरुख खान विवाद (Shahrukh khan controversy)

Shahrukh khan Controversy
Image Credit Zee News
  • साल 2008 कैटरीना कैफ के Birth Day पार्टी में सलमान खान से झगड़ा होने के कारण मीडिया में अखबारों में काफी चर्चामे रहे।
  • साल 2012 शाहरुख खान ने अपने करीबी दोस्त फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मार दिया था यह कारण से वे काफी विवादो में रहे।
  • साल 2012 में IPL मैच के दौरान सार्वजनिक धूम्रपान करने से मीडिया में काफी आलोचना सहनी पड़ी थी।
  • साल 2012 में IPL मैच के दौरान सुरक्षा कर्मियों से शाहरुख खान की बड़ी बहस हो गई कहा जाता है यह बहस मैदान में जाने से लेकर हुई थी उनपे आरोप भी लगे थे की शाहरुख खान ने शराब के नशेमे सुरक्षाकर्मियों से बदतमीजी की थी उसके बाद उन्हे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

शाहरुख खान Upcoming Movies 

  1. लॉयन – N/A
  2. जवान – N/A
  3. ऑपरेशन खुखरी – N/A
  4. सारे जहां से अच्‍छा – N/A
  5. ब्रह्मास्त्र 2 – 2025
  6. डंकी – Dec 2023
  7. टाइगर vs पठान – 2024

FAQ

1: क्या शाहरुख़ खान धूम्रपान करते है?

Ans: जी हां शाहरुख़ खान धूम्रपान करते है क्योकि वे कई सारी जगह धूमप्रान करते नजर आये है

2: शाहरुख़ खान के बंगलो का नाम क्या है?

Ans: मन्नत जो मुंबई में स्थित समंदर किनारे है

3: शाहरुख़ खान की डेब्यू फिल्म कौनसी है?

Ans: दीवाना (1992)

4: शाहरुख़ खान कौनसी आईपीएल टीम को लीड करते है?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स

5: शहरुख खान के प्रोडक्शन कंपनी का नाम क्या है?

Ans: रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट (2002)

हमारी राय

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु आपको यह आर्टिकल Shahrukh Khan Biography In Hindi  पसंद आया होगा यह सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार और बहोतसे इंटरनेट के आर्टिकल के आधार पर संकलन किए गए है।

अगर आपको यह पोस्ट Shahrukh Khan Biography In Hindi | शाहरुख खान का जीवन परिचय पसंद आए तो से इसे दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Sharing Is Caring:

Welcome to GUIDED4U I am Dinu Rathod Admin Of this Blogging Site Guided4U is a Professional Blogging Platform Where You Can Read Lots Of Article In Hindi We Guide through Blogging related to Central Schemes (Sarkari Yojana), States/UTs Schemes and also Provides Online Internet Solution.

Leave a Comment