Body Banane ke 5 Aasan Tarike

Body Banane ke 5 Aasan Tarike 
Body Banane ke 5 Aasan Tarike

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Body Banane ke 5 Aasan Tarike क्या आप भी बॉडी बनाना चाहते हैं आप भी अलग-अलग चीजें Try कर चुके हो तो आइए हम आपकी सहायता करते हैं

बहुत से लोग अपने कम वजन से बहुत परेशान होते हैं वह अपने आप को बहुत कमजोर महसूस करते हैं और शरीर का वजन कम होने की वजह से उनकी पर्सनालिटी में भी फर्क पड़ता है यह उनके व्यक्तिगत जीवन में काफी समस्या उत्पन्न करता है एक अच्छी सेहत ना होने की वजह से शरीर में मांस ना होने की वजह से रिलेशनशिप में भी फर्क पड़ता है वह लड़कियों द्वारा भी रिजेक्ट हो जाते हैं

और कई बार एक अच्छी फिजिक्स ना होने के कारण रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ता है जैसे कि जॉब इंटरव्यू में एक अच्छी बॉडी ना होने पर कई कई जगह पर आपको सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है इसलिए मैं आपको इसके आसान उपाय बताने वाला हूं आइए जानते है Body Banane ke 5 Aasan Tarike

1.सही समय निर्धारित करना

बॉडी बनाना है फिर आपने ठानी लिया है तो आपको एक अच्छा समय चुनना पड़ेगा जो कि आपका एक Routine बन जाए तो एक अच्छी बॉडी के लिए समय निर्धारित करें हमारे शास्त्रों में सुबह प्रातः उठना सही माना गया है क्योंकि तब हमारा मन शांत रहता है

ये भी पढ़ें:  The Kerala Story (2023) Free Movies Download [360P 480P 720P 1080P 4K]

और सुबह हम फ्रेश फील करते हैं तो सुबह का समय बेस्ट रहेगा अगर आप कोई जॉब कर रहे हैं आपको सुबह टाइम नहीं मिल पाता होगा तो आप शाम को भी कर सकते हैं इसलिए सही समय निर्धारित करना बहुत जरूरी है। 

2.सही समय पर खाना खाये

बॉडी ना बनने का कारण यह भी है कि सही समय पर खाना न खाना हमारी भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खाना भी ठीक तरह से नहीं खा पाते तो एक अच्छी बॉडी के लिए खाने का समय निर्धारित करें चाहे तो आप दिन में अलग-अलग हिस्सों में खा सकते हैं.उदाहरन के तौर पे Breakfast, Launch, Dinner, middle snacks, Before workout इसलिए समय पर खाना खाना भी जरूरी है यह आपके बॉडी को बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है

ये भी पढ़ें:  Stand-Up India Scheme। स्टैंड-अप इंडिया योजना। सम्पूर्ण जानकारी In Hindi।

ये भी पढ़ें:

  1. 5 Tips Hamesha Aapko Rakhega Swasth
  2. Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं
  3. प्रोटीन पाउडर क्यों, कब, कितना, कैसे खाना चाहिए फायदे एवं नुकसान

3.होम वर्कआउट/ जिम जॉइन

होम वर्कआउट कीजिए या जिम ज्वाइन कीजिए अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप जिम ज्वाइन करे जिसमें सही तरीके से इक्विपमेंट हो जिम एनवायरमेंट अच्छा हो और अगर आप कोई फैमिली पर्सन हो या कहीं सर्विस जॉब कर रहे हो तो होम वर्क आउट कीजिए क्योंकि बिना वर्कआउट कि आपकी बॉडी असंभव है

यह आपके बॉडी को सही शेप में लाने में मदद करता है मस्कुलर बनाने में हेल्प करता है एक अच्छा workout plan बनाइए इससे आपको काफी हेल्प हो सकती है

4.अच्छा खाना खाए

एक अच्छी बॉडी के लिए सबसे important चीज होती है एक अच्छा खाना इसलिए अच्छा खाना खाए जिसमें आपको अच्छी मात्रा में vitamins, protein, good fats, carbs, fibre, यह सब पोषक तत्व मिले इससे आपको अच्छी मस्कुलर सेहत मिल सकती है

ये भी पढ़ें:  Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth | आमिर खान जीवनी

जितना हो सके घर का खाना ही खाए वो कहते हैं ना घर का खाना मां के हाथ का खाना ही से अच्छा पेट भरता है और इंडियन खाने में है इतना पोषण तत्व होता है जैसे की रोटी ,सब्जी ,चावल ,दाल, पनीर, मांस ,अंडे ,सोयाबीन भारी मात्रा में प्रोटीन होता है अच्छा खाना आपके बॉडी बनने के लिए काफी महत्वपूर्ण है

5.अच्छे सप्लीमेंट शामिल करें

बॉडी बनाने के लिए एक अच्छा सप्लीमेंट यूज करें क्योंकि आज के समय में हमें फूड से हमारे शरीर के अनुसार वह पोषक तत्व नहीं मिल पाते है हमारे रिक्वायरमेंट पूरी नहीं हो पाती है इसलिए आप वर्कआउट प्लानिंग के अनुसार सप्लीमेंट शामिल कीजिए मार्केट में कई प्रकार के सप्लीमेंट Available है

जिसे आप यूज कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर Protein Powder, BCaa, multivitamins, Creatine यह आपके muscle Recovery में और एनर्जी के लिए काफी मदद कर सकते हैं तो यह एक अच्छा स्रोत है जो बॉडी बनाने में बहुत फायदेमंद साबित होगा

हमारी राय

तो ए है एक अच्छी बॉडी बनाने के 5 आसान तरीके जिन्हें आप अपने जीवन में शामिल करें और अच्छे से फॉलो करें मैं उम्मीद करता हूं कि आपको एक पोस्ट से काफी मदद मिलेगी चलिए मिलते हैं अगली पोस्ट में धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Welcome to GUIDED4U I am Dinu Rathod Admin Of this Blogging Site Guided4U is a Professional Blogging Platform Where You Can Read Lots Of Article In Hindi We Guide through Blogging related to Central Schemes (Sarkari Yojana), States/UTs Schemes and also Provides Online Internet Solution.

1 thought on “Body Banane ke 5 Aasan Tarike”

Leave a Comment