Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं। Muscular Body Kaise Banaye – Full Guide

Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं। Muscular Body Kaise Banaye
Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं। Muscular Body Kaise Banaye

क्या आपका भी सपना है एक अच्छी बॉडी बनाना तो चलिए बताते है एक अच्छी बॉडी Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं हर एक का सपना होता है एक अच्छी बॉडी कुछ लोग जिम जाकर अच्छी बॉडी achieve करते हैं। पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जिम नहीं जा पाते।

कोई पैसो के कारण पैसे ना होने के कारण तो किसी के पास समय नहीं होता है कि वह जिम जा सके या ऐसे भी बहुत लोग होते हैं जिन्हें शौक होता है परंतु पैसे की कमी होने के कारण वह घर पर ही एक्सरसाइज करते हैं। दोस्तों आज हम इसके बारे में बताने जा रहे है की कैसे आप Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बना सकते है।

Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं। Muscular Body Kaise Banaye
Image Credit pngimg.com

तो आइए इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही एक अच्छे बॉडी बना सकते हैं Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं के लिए आपको घर पर ऐसे अनेक पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके जिम बना सकते हैं

घर पर ही जिम बनाएं

दोस्तों घर पर बॉडी बनाने के लिए थोड़ा आपको सोचना होगा मस्कुलर बॉडी बनाने के लिए निचे दिए गए तरिको को अगर आपने Follow किया तो आप घर पे एक अच्छी बॉडी बना सकते है घर पर बॉडी बनाने के लिए आपको घर पे ही कुछ इक्विपमेंट सेट करने होंगे जो कुछ इस तरीकोंसे

  1. पुरानी लकडियोसे बेंच बनाये
  2. पुराने डब्बे में सैंड भरके बनाये अच्छे Dumbbell’s
  3. लोहे के रोडस या पुराने पाइप्स
  4. इंट का इस्तेमाल
  5. Home Equipment से बॉडी बनाये 
ये भी पढ़ें:  Shahrukh Khan Biography In Hindi | शाहरुख खान का जीवन परिचय

1.पुरानी लकडियोसे बेंच बनाये

Home Made Bench - Guided4u
Image Credit instructables.com

Bina Gym जाए घर पे बॉडी बनाने के लिए घर पे रखी हुई ऐसे बहोत सारे पुराने लकड़ियां हमारे घर पर ऐसे बहुत से पुरानी कपाट की लकड़ियां पड़ी हुई होती है. उसका इस्तेमाल करके हम एक अच्छा बेंच तैयार कर सकते हैं यह एक काफी अच्छा तरीका है इससे आप घर पर ही बेंच प्रेस मार सकते हो बहोत सी ऐसी exercise है जैसे डम्बल प्रेस, बारबेल प्रेस

2.पुराने डब्बे में सैंड भरके बनाये अच्छे Dumbbell’s

Home Made Dumbbells - Guided4u
Image Credit MIZZICK/SHUTTERSTOCK

घर में आपको बहुत से खाली डब्बे मिलेंगे. ऐसे ही आपको दो समान खाली डब्बे लेने हैं जिसकी मदद से आप एक अच्छा डंबल्स बना सकते हैं उस डब्बे के अंदर समान मात्रा में सेंड का इस्तेमाल करके उसमें कोई लकड़ी या द्वार का इस्तेमाल करके अच्छा सा डंबेल्स बना सकते हैं

ये भी पढ़ें:  Stand-Up India Scheme। स्टैंड-अप इंडिया योजना। सम्पूर्ण जानकारी In Hindi।

3.लोहे के रोडस या पुराने पाइप्स

Home made Barbells - Guided4u
Image Credit ifonlyapril.com

मेटल्स की रोड या पाइप से आपको लिफ्टिंग वर्कआउट में काफी हेल्प मिलेगी जिम मे अलग-अलग लिफ्टिंग मशीन होते हैं आप घर पर ही इसके सहायता से एक अच्छा वर्कआउट प्लान सेट कर सकते हैं यह आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकता है

ये भी पढ़ें:

  1.  5 Tips Hamesha Aapko Rakhega Swasth
  2.  Body Banane ke 5 Aasan Tarike
  3. प्रोटीन पाउडर क्यों, कब, कितना, कैसे खाना चाहिए फायदे एवं नुकसान

4.ईट का इस्तेमाल

Image Of home made workout used with help of Bricks
Image Credit IStock

ईट एक बहुत अच्छा इक्विपमेंट्स सोर्स है होम वर्कआउट के लिए सिविल वर्क में यूज होने वाली इट से आप अच्छी तरीके से आर्म्स एक्सरसाइज कर सकते हैं

Home Equipment से बॉडी बनाये

दोस्तों आप पुरानी चीजों से जिम सेट तो कर लिया इसके अलावा आप कुछ ऐसे एक्सरसाइज भी कर सकते हो जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगी

1.pull- ups करे

2.push-ups करे

3.leg-lift exercise

4.add-Abs workout

Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं

1.pull-ups करे

दोस्तो आप  पुरानी रोड की मदद से एक pull-ups का एक्सरसाइज भी कर सकते हैं. घर में एक ऐसी जगह जहां रोड फिक्स कर सके और आपको रोड भी ऐसा लेना है जो आपके वजन के बराबर झेल सके।Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं

ये भी पढ़ें:  Body Banane ke 5 Aasan Tarike

2.push-ups करे

Push ups यह एक जनरल एक्सरसाइज है जो आप कम स्पेस में या कहीं भी कर सकते हैं यह चेस्ट के लिए और आर्म्स के लिए काफी अच्छा वर्कआउट है यह अपने होम वर्कआउट में जरूर शामिल करे।Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं

3.leg-lift exercise 

अपने leg- thighs के लिए leg-lift exercise करे यह अच्छा होम वर्कआउट है  leg-lift में आप improving कर सकते है. वेट बढ़ाने के लिए बैग ले सकते हैं जिसमें कुछ भी heavy सामान रख सकते हैंजैसे sand, books etc. Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं

 

4.Add abs workout 

अपने home workout मे abs workout शामिल करे के Multiple एक्सरसाइजेस है जो आप घर पर कर सकते हो यह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा core devlop करने का काम करेगा

तो दोस्तों इन तरीकों से आप एक अच्छी बॉडी बना सकते है या अपने आपको फिट रख सकते है और Afford भी कर सकोगे कमेंट करके बताएं आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमने इस पोस्ट में जाना की Bina Gym जाए घर पे बॉडी बनाने के लिए मिलतेे हैं नए पोस्ट के साथ धन्यवाद

हमारी राय

ऊपर बताये गए Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं सभी टिप्स का उपयोग आप आसानी से और बिना ज्यादा पैसा खर्च किये कर सकते हो अगर हमने कुछ कोई चीज़ मिस करदी हो या कोई टॉपिक छूट गया हो तो आप कमेंट में अवश्य बताये धन्यवाद मिलते है अगले आर्टिकल के साथ

Sharing Is Caring:

Welcome to GUIDED4U I am Dinu Rathod Admin Of this Blogging Site Guided4U is a Professional Blogging Platform Where You Can Read Lots Of Article In Hindi We Guide through Blogging related to Central Schemes (Sarkari Yojana), States/UTs Schemes and also Provides Online Internet Solution.

Leave a Comment