Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth | आमिर खान जीवनी

Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth | आमिर खान जीवनी
Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth | आमिर खान जीवनी

बॉलीवुड के तीनो खानो में से एक। अमीर खान जिन्हे कौन नही जानता Mr Perfectionist अमीर खान जिन्होंने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया एक अलग जगह बनाई आइए जानते है आमिर खान के बारेमे। Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth |आमिर खान जीवनी 

Quick Amir Khan Biography Age, Height, Wife, Networth

नाम (Name)मोहम्मद अमीर हुसैन खान
उपनाम (Nickname)Mr Perfectionist
जन्मतारीख (Date of Birth)14 मार्च 1965
उम्र (Age)58
जन्मस्थान (Birthplace)मुंबई महाराष्ट्र
धर्म (Religion)इस्लाम
शिक्षा (Education)12th Standard
ऊंचाई (Height )1.65 m
वजन (Weight)97kg
नागरिकत्व (Nationality )भारतीय
पिताजी का नाम (Father Name)ताहिर हुसैन
माता का नाम (Mother Name)जीनत हुसैन
भाई बहन (Siblings)निकहत ख़ान,फैसल ख़ान
पत्नी का नाम (Wife Name)रीना दत्ता (1987 - 2002; तलाक़)

किरण राव (2005 - 2021तलाक़ )
बच्चे (Children's)3
शौक (Hobbies)पुराने गाने सुनना, चेस खेलना, बुक पढ़ना
पेशा (Profession)एक्टर,प्रोड्यूसर,डायरेक्टर
मूवीज फीस (Movies fees)60Cr+
कुल संपत्ति (Net worth)1800 करोड़
पहली मूवीज (Debut film)होली (1984)

आमिर खान जीवनी  in short –

आमिर खान का नाम मोहमद आमिर हुसैन खान है आमिर खान बॉलीवुड के एक उन्धे कलाकार है आमिर खान 90s से सबको एंटरटेनमेंट करते आए है उनका जन्म 14 मार्च 1965 मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ आमिर खान अभी 59 साल के है।

आमिर खान की शिक्षा (Aamir khan education)

आमिर खान ने अपनी primary education JB पेटिट स्कूल से पूरी की उसके बाद आठवी कक्षा तक सेंट टोनी high school से पूरी की नरसी मोंजी कॉलेज से उन्होंने अपनी secondary education पूरी की Mr Perfectionist आमीर खान ने 12th कक्षा तक ही पढ़ाई की है।

Also Read:

>Shahrukh Khan Biography In Hindi | शाहरुख खान का जीवन परिचय 

>Salman Khan Biography In Hindi | सलमान खान का जीवन परिचय

आमिर खान का परिवार (Amir Khans Family)

Amir Khan Family
Image Source India Tv News

आमिर खान के पापा का नाम ताहिर हुसैन है जो एक फिल्म प्रोड्यूसर है इनके माता का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान के sibliing में एक भाई दो बहन है। भाई का नाम फैसल खान एक बड़ी बहन का नाम फरहत खान है दूसरी बहन निखत खान आमिर खान अपने भाई बहन में सबसे बड़े है। इनका भाई फैसल खान आमिर खान के साथ कई मूवी में काम कर चुके है।

आमिर खान की लवलाइफ (Wife, Affair, Marrige)

आमिर खान ने अपने जीवन में दो शादियां की है। पहली शादी रीना दत्ता से (1986) में की थी उनसे उन्हे 2 बचे भी है एक जुनैद खान और एक लड़की है जिसका नाम इरा खान है। कुछ सालो बाद पारिवारिक कलेह के कारण साल 2002 में दोनो ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ें:  Bina Gym जाए घर पे बॉडी कैसे बनाएं। Muscular Body Kaise Banaye - Full Guide

2005 में की दूसरी शादी रीना दत्ता से तलाक लेने के बाद 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी करली किरण राव एक फिल्म प्रोड्यूसर है किरण राव से उन्हे एक बच्चा भी है जिसका नाम आजाद राव खान है

जो काफी छोटा है दोनो ने साथ मिलकर बहुत सारा काम किया अपनी लव लाइफ एंजॉय की आखिर 2022 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया दोनों ने decide किया की हम as a husband wife दूर हो रहे हे परंतु प्रोफेशनल लाइफ में एक दूसरे से हमेशा जुड़े रहेंगे। आमिर खान जीवनी

मिर खान का फिल्मी करियर (Amir Khans Filmy Career)

आमिर खान का फिल्मी करियर बचपन से ही start हो गया था उन्होंने आठ वर्ष के उम्र में एक मूवी में बालकलाकार की भूमिका निभाई थी 1976 में बनी यादों की बारात में आमिर खान ने निभाया था बालकलाकार का रोल।

1974 में बनी मदहोश में आमिर खान ने बालकलाकार के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी उनके पिताजी द्वारा बनी यह फिल्म में आमिर खान के किया था काम।

होली (1984) मूवी में मैन रोल की भूमिका में

केतन मेहता द्वारा निर्देश की गई होली (1984) मूवी में आमिर खान को मिला लीड रोल करने का मौका यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पे इतनी चल नही पाई थी लेकिन आमिर खान के करियर को लोगों ने काफी पसंद किया था।

उसके बाद कयामत से कयामत तक (1988) आमिर खान को होली मूवी के बाद कयामत से कयामत तक मूवी ऑफर हुई यह मूवी उनके लाइफ की हिट मूवी साबित हुई as a lead role कयामत से कयामत तक उनके co – actor जूही चावला के साथ एक प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म इस मूवी ने कई सारे अवॉर्ड्स जीते इस मूवी के गाने बहोत हिट हुए थे।

कयामत से कयामत तक के बाद उन्होंने कई सारे मूवी में काम किया उन्हे बहोत से मूवी में as a lead role काम किया परंतु ये मूवी बॉक्स ऑफिस पे इतनी खास कमाई नही कर पाई। राख (1989), लव लव लव (1989), अव्वल नंबर (1990), तुम मेरे हो (1990), दीवाना मुझसा नही (1990), जवानी जिंदाबाद (1990) लगातार 5-6 मूवी फ्लॉप होने के बाद उन्होंने give up नही किया।

1990 में आई दिल मूवी से किया कमबैक को स्टार माधुरी दीक्षित के साथ दिल मूवी में उन्होंने वापस कमियाबी हासिल की लोगो ने इस मूवी को बेहद पसंद किया इसके बाद आमिर खान ने लगातार हिट मूवी दिया जो जीता वो सिकंदर (1992), हम है राही प्यार के (1993),अंदाज अपना अपना (1994) रंगीला (1995), राजा हिंदुस्तानी (1996), इश्क (1997), गुलाम (1998), सरफरोश (1999)।

2001 में आई लगान मूवी ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ये मूवी सुपरहिट साबित हुई लोगोने लोगों इस मूवी को बाहों प्यार दिया इस मूवी ने बहोत सारे अवॉर्ड्स अपने नाम भी किए।

ये भी पढ़ें:  The Kerala Story (2023) Free Movies Download [360P 480P 720P 1080P 4K]

लगान के बाद उसी साल (2001) में दिल चाहता है आई थी लोगो ने इसे भी बहोत प्यार दिया था।

वापस 3-4 सालो तक गायब रहे आमिर खान आमिर खान के घर कुछ माहौल खराब होने के कारण अपने पत्नी से रीना दत्ता को तलाक देने के बाद आमिर खान 4 साल तक कोई मूवी नही कर पाए उनके करियर का लंबा ब्रेक लग गया था फिर,

उसके बाद उन्होंने कमबैक करते हुए कई सारी हिट मूवी दी फना (2006),तारे जमीन पर (2007), गजनी (2008), 3 idiots (2009) जैसे मूवी से उनकी सफलता कायम रही।

आमिर खान के Popular Movies 

  • कयामत से कयामत तक (1988)
  • दिल (1990)
  • हम है राही प्यार के (1993)
  • अंदाज अपना अपना (1994)
  • रंगीला (1995)
  • राजा हिंदुस्तानी (1996)
  • इश्क (1997)
  • गुलाम (1998)
  • अर्थ (1998)
  • सरफरोश (1999)
  • लगान (2001)
  • दिल चाहता है (2001)
  • मंगल पांडे (2005)
  • रंग दे बसंती (2006)
  • फना (2006)
  • तारे जमीन पर (2007)
  • गजनी (2008)
  • 3 इडियट्स (2009)
  • तलाश (2012)
  • धूम 3 (2013)
  • पीके (2014)
  • दंगल (2016)
  • सीक्रेट सुपरस्टार (2017)
  • ठग्स ऑफ हिंदुस्थान (2018)
  • लालसिंह चड्डा (2022)

आमिर खान के अवॉर्ड्स (Amir Khans Awards)

Amir Khan Awards
Image Source: Wikipedia

आमिर खान ने बहोत से मूवी से अपना नाम बनाया है वैसे ही अवार्ड्स और पुरस्कार से भी आमिर खान ने कुल 9 FILMFARE अवार्ड्स अपने नाम किये है

उन्हें क़यामत से क़यामत तक मूवीज के लिए पहला filmfare अवार्ड्स मिला था इसके अलावा बहोत से अवार्ड्स अपने नाम किये।जैसे, क़यामत से क़यामत, राख, राजा हिंदुस्थानी, लगान, मूवी के लिए उह्नोने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार प्राप्त हुआ था। तारे जमीं पर, दंगल, मूवीज से सर्वश्रेष्ठ मूवीज का किताब अपने नाम किया।

राष्ट्रीय पुरस्कार भी किये अपने नाम
आमिर खान ने क़यामत से कयामत तक, राख, लगान, तारे जमीन पर जैसे मूवीज से सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अवार्ड्स, विशेष exibition पुरस्कार अपने नाम किये है साथ ही उन्हें बहोत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार पद्मश्री (२००३) अपने नाम किया २०१० में पद्मभूषण से भी सम्मानित हुए।

Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth |आमिर खान जीवनी

आमिर खान के विवाद (Amir Khan Controversy)

आमिर खान पर PK मूवीज की वजह से धार्मिक भावनाओ को ठेच पहुचाने का आरोप लगा था PK मूवीज में बहोत से सीन ऐसे है जिससे लोगोकी आस्था के साथ मजाक उड़ाया गया ऐसे आरोप आमिर खान पर लगे है इस वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

साल २०१५ में उन्होंने देश में बढ़ रही insecurity असहिष्णुता पर बयान देना भारी पड़ गया था इस बयान से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था उन्होंने बयान में कहा था मुझे मेरी वाइफ किरण (आमिर खान की दूसरी पत्नी) एक बार कह रही थी मुझे भारत में रहने में डर लगता है हमारे बचो के फ्यूचर को देखते हुए हमें विदेश में बस जाना चाहिए। इस बयान पर मीडिया, न्यूज़ चैनल सभी तरफ से उन्हें criticism का सामना करना पड़ा था बहोत से लोगोने तो उन्हें देश छोड़ने के लिए भी कह दीया था।

ये भी पढ़ें:  PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023

आमिर खान के छोटे भाई फैसल खान ने लगाए थे गंभीर आरोप उन्होंने कहा था आमिर खान उन्हें घर में बंद करके रखते थे उन्हें पागलो की दवाई देते थे हलाकि आमिर खान ने इस मामलोको ख़ारिज किया था बादमे यह मामला अदालत ले जाया गया जहा उनके भाई की जिम्मेदारी उनके पिताजी को दिया था।

एक बार आमिर खान ने कुत्ते की तुलना शाहरुख़ खान से कर दी थी उन्होंने कहा था एक कुत्ते का नाम है शाहरुख़ खान ट्वीट के जरिये ए बात बोली थी इसकी वजह से उन्हें भारी Criticise किया गया था। परन्तु बादमे उन्होंने शाहरुख़ खान के घर जाकर उनसे माफ़ी भी मांगी थी।

हालही टर्की में प्रेसिडेंट के वाइफ से मिलने पर आमिर खान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था दरहसल टर्की में चल रहे लाल सिंह चड्डा के शूटिंग के चलते आमिर खान टर्की के प्रेसिडेंट के वाइफ से मिले थे टर्की ने हमेशा भारत के बहोत से बयानों का क्रिया को विरोध किया है बुद्धिजीवी का कहना है की टर्की हमेशा भारत के मुद्दे के खिलाफ रहा है।

आमिर खान पानी फाउंडेशन (Amir Khan Pani Foundation)

महाराष्ट्र में पानी की समस्या को देख आमिर खान ने पानी फाउंडेशन की स्थापना २०१६ में की थी यह फाउंडेशन महाराष्ट्र में पानी की समस्या का निवारण करने के लिए और मदद करने हेतु बनायीं गयी है पानी फाउंडेशन ने लोगो से अपील की थी पानी ना होना या तो नैसर्गिक हो सकता है या तो हम हम मनुष्योंने ही इसकी बर्बादी की है तो इसका निवारण हमें ही करना होगा आमिर खान के इस पानी फाउंडेशन के साथ कई सारे मराठी एक्टर्स जुड़े पॉलिटिकल्स लीडर्स जुड़े जिसमे राज ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, साथ ही कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी जुड़े Alia Bhatt से लेकर रणबीर कपूर सभी ने अपना अच्छा सहयोग दिया।

आमिर खान की कुल संपत्ति (Amir Khans Networth)

आमिर खान महंगे एक्टर में से एक है वे 60 Crore rs चार्ज करते है उनकी कुल संपत्ति की बात करे तो आमिर खान पुरे 2000 Crore के मालिक है।

QNA

1.क्या आमिर खान धूम्रपान करते है?

Ans: आमिर खान पहले बहोत धूम्रपान करते थे अभी हाल ही में उन्होंने धूम्रपान छोड़ा दिया है।

2.आमिर खान की पहली पत्नी का नाम क्या है?

Ans: रीना दत्ता

3.आमिर खान के दूसरे पत्नी का नाम क्या है?

Ans: किरण राव

4.आमिर खान ने महाराष्ट्र के लोगो के लिए किस फाउंडेशन की स्थापना है?

Ans: आमिर खान ने २०१६ में पानी फाउंडेशन की स्थापना की।

5.आमिर खान की आनेवाली अपकमिंग मूवीज?

Ans: लाल सिंह चड्डा की बड़ी असफलता के बाद आमिर खान ने फिल्मो से दूरियां बना ली है परन्तु ३ इडियट्स २ announce हुई है इसकी जानकारी करीना कपूर खान ने दी है।

हमारी राय

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यह सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार और बहोतसे इंटरनेट के आर्टिकल के आधार पर संकलन किए गए है।

अगर आपको यह पोस्ट Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth | आमिर खान जीवनी पसंद आए तो से इसे दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Sharing Is Caring:

Welcome to GUIDED4U I am Dinu Rathod Admin Of this Blogging Site Guided4U is a Professional Blogging Platform Where You Can Read Lots Of Article In Hindi We Guide through Blogging related to Central Schemes (Sarkari Yojana), States/UTs Schemes and also Provides Online Internet Solution.

Leave a Comment