PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023

PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023
PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023

दोस्तों इस पोस्ट में हम जाएंगे  PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023

PF एक सरकारी योजना है जो 1952 में स्थापित की गई थी. पीएफ माने प्रोविडेंट फंड यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन PF या EPF प्रोविडेंट फंड या एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड दोनों एक ही है।

वे लोग जो सरकारी या प्राइवेट जॉब करते हैं उनके खाताधारी अकाउंट से हर महीने के वेतन से लगभग 12% पीएफ काटा जाता है यह काटा हुआ PF आपके PF खाते में जमा होता है।

PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023 तीन तरीकों से पीएफ निकाल सकते हैं

  1. नौकरी के दौरान कुछ PF (Form19)
  2. या नौकरी छोड़ने के बाद (Form31)
  3. रिटायरमेंट के बाद पेंशन चालू करने के लिए

PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023– Online PF निकालने के लिए कुछ शर्तें

  • Online PF निकालने के लिए UAN नंबर होना जरूरी है और उस UAN नंबर को एक्टिव करना जरूरी है।
  • UAN नंबर के साथ आपका आधार कार्ड के साथ लिंक Registered मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर से आप Claim किये हुए या PF खाता समेत प्रमाणित दस्तावेज के बदलाव के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • UAN नम्बर पीएफ खाते से आधार कार्ड लिंक होना बहुत ज़रूरी है।
  • पीएफ क्लेम के लिए आपको बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code UAN अकाउंट में दर्ज होना जरूरी है तभी आप इसे अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
  • पैन कार्ड आवश्यकता यदि आप पांच साल पूरे होने से पूर्व पीएफ क्लेम करना चाहते हो तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें:  Shahrukh Khan Biography In Hindi | शाहरुख खान का जीवन परिचय

PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023- ऑनलाइन PF कब क्लेम कर सकते हैं

नीचे दिए गए तीन तरह के Eligible पात्र PF निकाल सकते है।

  1. नौकरी के दौरान थोड़ा पीएफ निकालने के लिए (Form 31)
  2. नौकरी के बाद (Form 19)
  3. नौकरी के बाद पेंशन चालू करने के लिए (Form 10C)

नौकरी के दौरान थोड़ा PF निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है

STEP 1- सबसे पहले आपको GOOGLE ब्राउज़र में EPFO सर्च करना है।

STEP 2- गूगल Crawl में सबसे पहले दी गई वेबसाइट को Open करना है।

PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2022

STEP 3- जैसे ही आप EPFO के वेबसाइट पे क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।

PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2022

STEP 4- उसके बाद Right साइड में ऑनलाइन Claim Member Account Transfer का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक करना है।

  • जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने Main Login के लिए स्क्रीन ओपन होगी।

IMG 20220515 000650

जिसमे आपको अपनी Login Detail  के साथ लॉग इन कर लेना है लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना UAN नंबर डालना है. उसके बाद पासवर्ड डालना है उसके बाद Captcha Enter करना है और साइन अप पे Click करना है।

STEP 6- Login करने के बाद कुछ इस तरह से स्क्रीन इंटरफेस दिखाई देगी।

IMG 20220515 000743

दोस्तों आपको अपने PF का पैसा निकालने के लिए सबसे Important चीज़ आपका Adhar Card,Pan Card,Bank Detailed यह सब चीजें अपडेटेड होने चाहिए तभी आप ऑनलाइन PF Money Withdrawal या पेंशन Withdrawal के लिए Apply कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  India Vs Australia Series 2023 - IND Vs AUS Live Test Match कैसे देखे ? मोबाइल पर Live Test Match कैसे देखे?

आपको KYC Updated हे या नही यह जानने के लिए आपको Manage पे जाना है और click करना है। KYC Option पर जैसे ही क्लिक करेंगे Next जो स्क्रीन Open होगीजो इस तरह दिखाई देगी जिसमें आप नीचे देख सकते हैं।

IMG 20220515 000853

अगर आप की KYC Already Updated होगी तो नीचे अपको currently Active Kyc दिखाई देगी जो आपने अपडेट की हुई है।

IMG 20220515 001039

STEP 7- ऑनलाइन PF का पैसा निकालने के लिए आपको जाना है ऑनलाइन सर्विस पर और क्लिक करना है (Claim Form 31,10-C,19)

IMG 20220515 001156STEP 8- जैसे ही आप Claim पर क्लिक करते हो. आपको कुछ इस तरह की Screen दिखाई देगी. यहां पर आपको नीचे उस Account  नंबर को डालना है. जिसे आपने अपने UAN नंबर के साथ लिंक है. जो PF ऑफिस से Approved हुआ है वह सेम Account नंबर यहां डालना है और Verify पर क्लिक करना है. जैसे ही आप क्लिक करोगे एक Terms And Conditions दी जाएगी इसे आपको Yes करना है. जैसे ही आप Yes करोगे नीचे आपको Proceed For Online Claim पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह से आपको स्क्रीन दिखाई देगी। 

IMG 20220515 001313

नीचे आपको,

I Want to apply for के Side में Select Claim Form पर क्लिक कर देंगे।

IMG 20220515 001530

PF advanced (Form 31) को select करना है.  जैसे ही आप select करेंगे यहां पर बहोत सारी option खुलकर सामने आ जायेंगे।

IMG 20220515 002048

उसके बाद आप को दिए गए हर एक Option को Select करना है जैसे Service मतलब आपके Employer को Select करना है उसके बाद किस उद्देश्य के लिए पैसा निकालना है वह Select  करना है. जैसे ही Select करोगे अलग-अलग Purpose की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी जिसमें बहुत सारे Purpose के Option आपको दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  DRDO CEPTAM 10-Latest Job-2022 नौकरी पाने का मौका

जैसे कि,

Outbreak Of Pendamic (Covid-19) iillness आपको अपने उद्देश को Select करना है. उसके बाद EPF के Guideline के मुताबिक Calculation करके अपने Withdrawl Amount PF निकालने की राशि डालनी है. उसके बाद आपको Address Fill Up करना है. Adresse fill up करने के बाद आपको आपके बैंक अकाउंट की पासबुक की कॉपी या फिर cancel Cheque की कॉपी अपलोड करनी होगी।-PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023

  • आपको उसी बैंक अकाउंट की पासबुक की कॉपी या कैंसल चेक की कॉपी अपलोड करनी है जो आपने EPF अकाउंट में KYC में Update कराया है।

IMG 20220515 002134

इसके बाद इनके नीचे दिए गए Disclaimer को टिक करना है टिक करने के बाद नीचे दिए गए Get Adhar OTP पर क्लिक करना है जैसे ही इस पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपके आधार कार्ड के लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा उस OTP को यहाँ खाली बॉक्स पे एंटर करना है।-PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023

IMG 20220515 002244

उसके बाद नीचे दिए गए Button Validate OTP and Submitted Claim Form पे क्लिक करना है।

  • दोस्तों अपने PF Account से PF का पैसा निकालने के लिए यह भी जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो. ताकि आप OTP के थ्रू अपने Claim Form को Verify और Validate कर सके. और अपने Application को Submit कर सके।

जैसे आप क्लिक करेंगे आपका Claim Form Submit हो जाएगा और क्लेम प्रोसेसिंग में चला जाएगा आप इसके Acknowledgement को नीचे दिए गए CLICK HERE पे क्लिक करके आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले 2023

IMG 20220515 002343

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद तीन से सात Working Day में आपका पीएफ विड्रॉल क्लेम फिक्स कर दिया जाता है क्लेम विड्रॉल राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

  • ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले अप्लाई करने के बाद आपको इसका स्टेटस चेक करना है तो आपको वापस जाना है Online Service पे Track Claim Service पे क्लिक करना है इससे आप पता कर पाओगे कि आपके अप्लाई की हुई PF क्लेम का क्या स्टेटस है

IMG 20220515 002450

Sharing Is Caring:

Welcome to GUIDED4U I am Dinu Rathod Admin Of this Blogging Site Guided4U is a Professional Blogging Platform Where You Can Read Lots Of Article In Hindi We Guide through Blogging related to Central Schemes (Sarkari Yojana), States/UTs Schemes and also Provides Online Internet Solution.

Leave a Comment